लैंडलाइन नंबर से भी चल जाएगा WhatsApp Business, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

244

अगर आप WhatsApp Business मोबाइल नंबर के बजाय लैंडलाइन नंबर से ऑपरेट करना चाहते हैं तो यह सुविधा भी मौजूद है.

बिजनेस करने वाले कस्टमर्स तक आसानी से पहुंच बना सकें, इसके लिए इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp Business ऐप लाया हुआ है. हाल ही में WhatsApp Business ऐप iPhone यूजर्स के लिए भी लाया गया है. यानी अब एंड्रॉयड और iPhone दोनों तरह के स्मार्टफोन यूजर्स इसका फायदा ले सकते हैं.

अगर आप WhatsApp Business यूजर्स हैं और चाहते हैं कि मोबाइल नंबर के बजाय इसे लैंडलाइन नंबर से ऑपरेट करें तो यह सुविधा भी मौजूद है. आप वॉट्सऐप बिजनेस पर अपने ऑफिस, फर्म या घर के लैंडलाइन नंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

लैंडलाइन नंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस

• अपने एंड्रॉयड या iOS स्मार्टफोन पर WhatsAppp Business ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें.

• इसके बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आपके सामने कंट्री कोड डालकर 10 डिजिट वाला मोबाइल नंबर या लैंडलाइन नंबर डालने का ऑप्शन आएगा.

• लैंडलाइन नंबर एंटर करते वक्त उससे पहले 0 न लगाएं. यह भी ध्यान रखें कि जो लैंडलाइन नंबर आप डाल रहे हैं, वह एक्सटेंशन नंबर न हो.

• इसके बाद आपका नंबर वेरिफाई किया जाएगा. इसके लिए कॉलिंग या SMS का इस्तेमाल किए जाएगा. चूंकि आपने लैंडलाइन नंबर डाला है, इसलिए आपके पास SMS नहीं आ सकता. लिहाजा आपको कॉल मी “Call Me” ऑप्शन चुनना होगा.

• कॉल ऑप्शन चुनने के बाद आपके लैंडलाइन नंबर पर एक कॉल आएगी, जिसमें आपको 6 डिजिट वाला वेरिफिकेशन कोड बताया जाएगा.

• आप इस वेरिफिकेशन कोड को ऐप में एंटर करके आगे की प्रोसेस में पहुंच जाएंगे.

• इसके बाद आप प्रोफाइल फोटो, नेम और दूसरी चीजें एंटर करके आसानी से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

Previous articleडीमैट खातों के लिए सेबी ने घटाए चार्जेज, रिटेल इंवेस्टर्स को होगा फायदा
Next articleजब एक लड़की ने अपनी सहेली को दरिंदो के पास बलात्कार करने के लिए छोड़ दिया और फिर हुआ ये