लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गई दवाएं

190

रायबरेली। जगतपुर विकास खंड के ग्राम सुदामापुर में शिविर लगाकर लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवा वितरित की गई। इस दौरान दिव्यांगों को सहायक उपकरण भी दिए गए। पूर्व केबिनेट मंत्री व विधायक ऊंचाहार डॉ. मनोज पांडे ने कहाकि  विकलांगों एवं आसहायों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इस मेले में न केवल दवाई वितरित की जा रही है बल्कि मरीजों का स्वस्थ्य परीक्षण व जांच कर उनके रोगों के हिसाब से उनका सही इलाज भी संभव हो पायेगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि उनका सदैव प्रयास रहा है कि वंचित लोगों को सबसे पहले प्राथमिकता पर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। श्री पाण्डेय ने कहा कि गरीब की कोई जाति नहीं होती है। चिकित्सों द्वारा 840 मरीजों का  परीक्षण कर उनको मुफ्त दवायें वितरण की गई 36 विकलांगों को उपकरण दिये गये। संयोजन सीएससी इंचार्ज डा. मनोज शुक्ला के द्वारा किया।

Previous articleबीपी मण्डल को भारत रत्न दिलाने की मांग
Next articleफेसबुक पर अश्लील टिप्पणी में केस दर्ज