वन महोत्सव सप्ताह का किया गया आयोजन

33

सरेनी (रायबरेली)। सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित श्री शिव भजन लाल जनहित इंटर कालेज रायपुर मझिगवां की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के स्वयं सेवियों के द्वारा वनमहोत्सव सप्ताह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन कर वृक्षों की हमारे जीवन मेंउपयोगिता के विषय पर प्रकाश डाला गया। स्वयंसेवियों ने गांव रायपुर में जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करते हुए घर -घर जाकर सहजन के वृक्ष लगाकर इस औषधीय वृक्ष के गुणों का बखान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय शंकर शुक्ल ने वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए औषधीय वृक्ष सहजन के बारे में बताते हुए कहा कि सहजन वृक्ष किसी भी भूमि पर पनप सकता है और कम देख-रेख की मांग करता है। इसके फूल, फली और टहनियों को अनेक उपयोग में लिया जा सकता है। भोजन के रूप में अत्यंत पौष्टिक है और इसमें औषधीय गुण हैं। इसमें पानी को शुद्ध करने के गुण भी मौजूद हैं। सहजन के बीज से तेल निकाला जाता है और छाल पत्ती, गोंद, जड़ आदि से दवाएं तैयार की जाती हैं। सहजन में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन ए, सी और बी कॉम्पलैक्स प्रचुर मात्रा में है। सहजन में दूध की तुलना में चार गुना कैल्शियम और दुगना प्रोटीन पाया जाता है।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक श्री सुभाष वाजपेई,श्री संतोष त्रिपाठी,श्री अतुल त्रिपाठी,श्री अरूण मिश्र, आदि लोग उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleमोहनलालगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता 1060 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद दो आरोपी गिरफ्तार
Next articleबैंक मे रुपए जमा करने आए बुजुर्ग से टप्पेबाज रुपए ले उड़े