वन विभाग पौधशाला नर्सरी का निरीक्षण करने पहुचे डीएम अमेठी,मची खलबली विभागीय अधिकारी रहे मौजूद

80

पौधशाला में वन विभाग मे कई लाख पौधे तैयारी के कगार पर पहुच चुके हैं

तिलोई अमेठी- डीएम अमेठी अरुण कुमार तहसील तिलोई के अन्तर्गत कई विभागो का गम्भीरता पूर्वक निरीक्षण करते हुये मोहनगंज में वन विभाग की नर्सरी पौधा का निरीक्षण किया। प्रभागीय अधिकारियो ने बताया कि नर्सरी में वृक्षारोपण हेतु लगभग 3 लाख से अधिक कई प्रजातियों के पौधे तैयार किए जा चुके हैं। जो विल्कुल तैयारी के कगार पर खडे है। उन्होंने बताया कि नर्सरी में फलदार छायादार ये लेकर अनेको प्रकार के पौधे को तैयार किए जा रहे हैं।इन पौधा यही ये वितरण किया जाता है।यही नही इस मौके पर पहुच कर जीवनदान देते हुये डीएम अमेठी ने अपने हाथो से नर्सरी परिसर में वृक्षारोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ उप जिलाधिकारी तिलोई सुनील त्रिवेदी सहित लगभग समस्त विभाग के अधिकारियो का जमावडा साथ मे व मौजूद रहा।

शैलेश नीलू रिपोर्ट

Previous articleगरीबों,बेसहारों की निस्वार्थ सेवा करने वालों का उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल ने किया सम्मान
Next articleऔर जब इस ग्राम प्रधान की क्यो लोग कर रहे सराहना