विद्युत विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा होते होते टला

98

ऊंचाहार (रायबरेली)। विद्युत विभाग की लापरवाही के अनेकों नमूने आपको मिल जाएंगे विद्युत विभाग की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है हादसे में चाहे किसी की जान ही क्यों न चली जाए मगर बिजली विभाग को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता मामला ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के सवैया तिराहा का है जहां दिनांक 17-06-2018 को शाम लगभग 7:00 बजे बहुत तेज बिजली आई और बिजली के तारों पर पेड़ों की टहनियां रखे होने के कारण शॉर्ट सर्किट से बहुत तेज आग लग गई और सवैया तिराहा पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया आग की बहुत तेज तेज लपटें उठने लगी जिसको जहां से जगह मिली वह अपनी अपनी जान बचाकर भागा गली मत रही कि किसी को किसी भी प्रकार से चोट नहीं लगी बिजली तेज आने की वजह से लोगों के सारे विद्युत उपकरण जल गए आपको बता दें कि विद्युत तारों पर पेड़ों की टहनियां रखी होने के कारण आए दिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने जैसी घटनाएं होती रहती हैं सवैया तिराहा पर तो कई पेड़ों में करंट आता है जिससे किसी भी समय कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है मगर इस पर विद्युत विभाग ध्यान नहीं दे रहा है यही हाल गांवों का भी है चांदन का पुरवा, नया पुरवा, धमधमा ,महेशगंज आदि गांव में भी विद्युत तारों पर पेड़ों की टहनियां रखी हुई हैं जिससे आए दिन फाल्ट व आग लगने की घटना आम बात हो गई है।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजन जन को जागरूक करने हेतु चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह
Next articleईमानदारी की मिसाल बना व्यक्ति लौटाया पाया हुआ मोबाइल