विधायक ने अपने निजी कोष से निर्धन बुजुर्ग दंपत्ति को आवास के लिए एक लाख रुपये की मदद

366

विधायक के प्रयास से झोंपड़ी की जगह होगा अब पक्का घर

बछरावां (रायबरेली): बछरावां ब्लॉक क्षेत्र के करनपुर गांव में एक निसंतान गरीब वृद्ध दंपत्ति बीते 24 वर्षों से घास फूस के बनी झोपड़ी में गुजर-बसर कर रही थी । विगत लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान गांव भ्रमण पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने देखा कि यह निसहाय वृद्ध दंपत्ति घास-पूस के झोपड़े में रह रहा है और इसी झोपड़ी में ही एक गाय को पाल कर उसकी भी सेवा कर रहा है। गांव वालों ने बताया यह वृद्ध दंपत्ति निसंतान है । बीते 24 वर्षों से इसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं । तभी से विधायक ने मन ही मन इस दंपत्ति को पक्की छत देने की ठान ली । प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी सूची मंगवा कर जांच की । तब पता चला इस लाभार्थी सूची में नाम तो है । लेकिन सूची के हिसाब से लाभ पाने में अभी लगभग काफी समय लग जाएगा । इस पर उन्होंने डीजे मातृ दिवस के दिन वृद्ध दंपत्ति को अपने निजी कोष से एक लाख रुपया आवास बनवाने के लिए देने की घोषणा कर दी थी। आज रविवार गांव में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने घास फूस की झोपड़ी की जगह पक्का आशियाना बनाने के लिए भूमि पूजन किया । इसी के साथ हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया । वृद्धा विष्णु कांति बाजपेई अपने पति रामकृष्ण बाजपेई के साथ बीते 24 वर्षों से बछरावां विकास क्षेत्र के करनपुर गांव मजरे कुंदनगंज में घास फूस की झोपड़ी बनाकर गुजर बसर कर रही है । दंपत्ति निसंतान है । इस छोटी सी घास फूस की झोपड़ी में पूरी गृहस्थी रखी हुई है । बारिश के मौसम में पानी की तेज धारो से तमाम गृहस्ती खाक हो चुकी है । पिछले वर्ष हुई तेज बारिश में झोपड़ी भी जलमग्न हो गई । क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने जलमग्न गांव का दौरा किया था। उन्होंने इस असहाय वृद्ध दंपत्ति की पीड़ा को समझा । उन्होंने मन ही मन आवास के साथ अन्य जरूरतें पूरी करने का भाव बनाया । दशकों से घास फूस की झोपड़ी में जीवन यापन करने वाले बुजुर्ग दंपत्ति की आंखों में चमक आ गई । क्षेत्रीय विधायक ने विष्णु कांति के पैर छूकर आशीर्वाद लिया । इस मौके पर विधायक ने बताया कि बचपन में ही माता पिता का साया मेरे सर से उठ गया था ।समाज और बुजुर्गों के आशीर्वाद से आज हमें इस मुकाम तक पहुंचने का मौका मिला ।समाज के सभी बुजुर्गों का उनके बच्चों द्वारा सम्मान मिलना चाहिए । मेरे द्वारा श्रीमती विष्णु कांति बाजपेई एवं रामकृष्ण बाजपेई को पिता व माता की तरह सम्मान देने का मौका मिला। विष्णु कांति में अपनी मां को देखने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ । मैं क्षेत्र की सभी निस्सहाय बुजुर्गों को अपने माता पिता के रूप में देखता हूँ । जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करतेे हुए कहां की लोगों के भले के लिए तमाम तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। फिर भी ऐसे प्रयासों की सख्त जरूरत है क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने यह सराहनीय काम किया है। इनके इस काम से हम लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी इन्होंने भारतीय संस्कृति को जीवंत करने का काम किया है। इसी के साथ क्षेत्र के लोगों को माता पिता की सेवा करने का संदेश भी दिया है ।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार , पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अजय त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख महाराजगंज सत्येंद्र सिंह , प्रेम मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरे कृष्ण पांडे , वीरेंद्र गौतम, ग्राम प्रधान जहीर, सुनील सागर, चंद्र प्रकाश गुप्ता, विद्यासागर अवस्थी, मारुति मिश्रा, किशन कुमार ,शरद सिंह , विपिन बाजपेई , सज्जन, प्रेम बाजपेई सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसदर विधायिका अदिति सिंह पर हुए प्राणघातक हमले में दर्ज हुई नामजद एफआईआर
Next articleउन्नाव से ऊंचाहार रेलवे स्टेषन के मध्य जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्कि गाडि़यां