विधायक ने पढ़ाया छात्रों को शिक्षा व शिक्षकों को शिष्टता का पाठ

430

बछरावां (रायबरेली)। एक तरफ प्रदेश सरकार की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल के निरीक्षण के बाद प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए भाजपा विधायक द्वारा भी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों का निरीक्षण करना प्रारंभ कर दिया है। विकास खंड बछरावां के जीगों गांव के प्राथमिक विद्यालय और  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने मिड-डे-मील की गुणवक्ता को परखा। निरीक्षण के दौरान विधायक ने कक्षा में पढ़ा रही अध्यापिका से पाठ्यक्रम की जानकारी ली। इस दौरान श्री रावत ने प्रात: सुबह की कविता ‘जिसने सूरज चांद बनाया, जिसने तारों को चमकाया’ कविता को बच्चों को याद कराया। विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कायाकल्प योजना के तहत प्राथमिक शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से सक्रिय है। जिसके चलते स्कूलों की साफ-सफाई व बेहतर सुविधा दी जा रही है। प्रदेश सरकार की योजना जमीनी धरातल पर दिखाई दे रही है। श्री रावत ने विद्यालय के अध्यापकों को शिष्टता का पाठ पढ़ाया और बताया कि अध्यापकों को अभिभावक के साथ आम जनमानस के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए क्योंकि भाजपा की सरकार में अनुशासित रहना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि किसी अभिभावक के साथ अभद्रता की गई तो कार्यवाही अवश्य की जाएगी। श्री रावत ने सहायक अध्यापक ओम प्रकाश और राजेश गिरी को शिष्टता पूर्ण व्यवहार न करने के लिए  चेतावनी भी दी।

Previous articleसडक़ पर गिरने से वृद्ध की मौत
Next article70 मरीजों ने कराया कैंसर का परीक्षण