विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

36

महराजगंज रायबरेली।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तहसील सभागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सगोष्ठी की अध्यक्षता की सचिव न्यायधीश पूजा गुप्ता ने की। कार्यक्रम को संबोधन करते हुए ने कहा की विधिक प्राधिकरण का उद्देश्य मुख्य रुप से किसी विवाद को सुलह समझौते से निपटारा कराना है चाहे वह पारिवारिक विवाद हो या फिर बटवारे, बीमा क़े मामले सभी को प्रमुखता से निपटारा कराया जाता है उन्होने कहा की विधिक प्राधिकरण का गठन राष्ट्रीय स्तर से लेकर तहसील स्तर तक किया गया है विधिक प्राधिकरण जरूरतमानदो को अधिवक्ता भी उपलब्ध कराता है। उन्होने तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण क़े पदेन अध्यक्ष एवं एसडीएम विनय कुमार सिंह व सचिव तहसीलदार विनोद कुमार सिंह को निर्देशित किया की ऐसे मामलो को जो जिला व तहसील से संबन्धित हो उनको गंभीरता से लेकर मामलो का निपटारा कराए। उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा की इसके गठन का उद्देश्य त्वरित, सुलभ एवं सस्ता न्याय दिलाते हुए पीड़ित क़े समय एवं धन की बचत कराना है। इस मौके पर एडीएम प्रेम प्रकाश उपाध्याय, तहसीलदार विनोद सिंह, अधिवक्ता शिवसागर अवस्थी, नागेन्द्र सिंह, जितेंद्र बहादुर, शशांक श्रीवास्तव सहित कानूनगो एवं लेखपाल मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleविपक्षियों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा हैं caa के खिलाफ:सलिल विश्नोई
Next articleजब अपरजिलाधिकारी ने कान्हा पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया