विपक्षियों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा हैं caa के खिलाफ:सलिल विश्नोई

31

प्रतापगढ़
आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई रहे।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि
विपक्षियों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कि यह कानून राष्ट्र में रहने वाले नागरिकों की नागरिकता लेने के लिए है जबकि यह कानून नागरिकता देने के लिए है ऐसे लोगों को जो अल्पसंख्यक होने के कारण एक धर्म विशेष के देश में रहते हुए अपने मान सम्मान और संपत्ति की रक्षा नहीं कर पाए और वहां से विस्थापित होकर के शरणार्थी के रूप में हिंदुस्तान की माटी में रच बस गए यह केवल उनको सम्मान सहित जीवन जीने का एक माध्यम मात्र है विपक्षियों द्वारा हमेशा ही भ्रम फैलाया जाता है इसके पहले भी अवार्ड वापसी गैंग 370 पर राम मंदिर तीन तलाक राफेल विमान आदि बहुत से मुद्दे जिस पर देश की जनता को गुमराह किया गया। यह न तो कोर्ट की मानते हैं ना लोकतंत्र में विश्वास है ना जनता के द्वारा दिए गए जनादेश में इनका विश्वास है यह केवल झूठ की रोटी खाते हैं और झूठ के सहारे सत्ता में बने रहना चाहते हैं सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं।
इस अभियान के तहत हमारे कार्यकर्ता घर घर जाकर प्रत्येक कार्यकर्ता 100 परिवारों से संपर्क करके सी ए एके बारे में सत्यता बताएगा हमारे संगठन ने तय किया है कि डेढ़ लाख कार्यकर्ता डेढ़ करोड़ परिवारों से संपर्क करके उनको सीएए के बारे में पूरी हकीकत से रूबरू कराएगा और निश्चित प्रोफार्मा पर उनका समर्थन हासिल करेगा। मोदी सरकार आने से बिचौलियों की भूमिका खत्म हो गई जो पहले जनता और योजना के बीच में बिचौलिए की भूमिका में दलाली किया करते थे अब डीबीटी के माध्यम से योजना का लाभ जनता को सीधे मिल रहा है मोदी जी के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की वजह से और ज्यादा बहुमत से पुनः सरकार बन जाने से विरोधियों की नींद एवं चयन उड़ गया है उन्हें लगने लगने लगा है कि मोदी जी के रहते हुए जब सभी योजनाएं सीधे जनता तक पहुंचेंगे और धरातल पर वास्तविक विकास होगा तो जनता मेरे भ्रम में नहीं रहेगी ।उक्त बातें प्रदेश महामंत्री श्रीमान सलिल विश्नोई ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही ।
जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र ने अध्यक्षता करते हुए इस अभियान को पूरी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्यकर्ताओं से पूर्ण करने के लिए कहा ।संचालन जिला महामंत्री अशोक मिश्रा ने किया। प्रमुख रूप से ओम प्रकाश त्रिपाठी अवधेश मिश्रा राजेश सिंह गोकुलनाथ श्रीवास्तव राघवेंद्र नाथ शुक्ल श्याम सुंदर ताऊ विनोद सागर अमरनाथ शर्मा सुनीता अलका सरोज सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी गिरीश पाण्डेय ने दी ।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleवैशाली सिंह ने मरीजों को वितरित किये कम्बल एवं जनता की जनसमस्याओं का किया निराकरण
Next articleविधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन