विश्व हैण्ड वाशिंग डे पर बच्चों को अस्वच्छता से हाने वाली बीमारियों की जानकारी दी गयी

29

रायबरेली। अमावां ब्लाक के क्षेत्रो में विश्व हैण्ड वाशिंग डे के अवसर पर अमावां के प्राथमिक विद्यालय थुलवासा, लालूपुर चौहान पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोडरस बुजुर्ग में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बच्चों को हाथ धुलाते व अस्वच्छता से हाने वाली बीमारियों की जानकारी दी गयी। खण्ड प्रेरक शरद चन्द्र तिवारी ने बच्चों को शौच के बाद व खाना खाने के पूर्व साबुन या तरल हैण्ड वाश से करने की सलाह दी। इस मौके पर शिक्षक व स्वच्छता दूत राजेन्द्र प्रसाद रामबाबू कमलेश दिलीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleकॉलिंग कावेरी यात्रा का रोटरी क्लब द्वारा किया गया भव्य स्वागत
Next articleवी आई पी जिले का एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां सब कुछ है उल्टा पुल्टा