शराब पिलाकर करा दी अर्द्धविक्षिप्त की नशबंदी!

192
सांकेतिक चित्र

खीरों (रायबरेली)। सीएचसी में लगाये गए नसबंदी शिविर में एक अर्द्धविक्षिप्त युवक की नशे की हालत में नशबंदी करने का मामला प्रकाश में आने से हडकम्प मच गया। जानकारी के अनुसार सीएचसी में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें आशा बहू ने एक अर्द्धविक्षिप्त पुरुष को शराब पिलाकर उसकी नशबंदी करा दी।
थाने में दिए शिकायती पत्र में अधारखेड़ा मजरे धुराई निवासिनी धनावती पत्नी बिन्दा प्रसाद ने बताया कि उसके पति बिन्दा प्रसाद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, विगत एक फरवरी को सीएचसी खीरों में नशबंदी कैम्प लगा था, जिसमें धुराई निवासिनी आशा बहू रजनी ने उसे बहला फुसलाकर शराब पिलाकर नशबंदी करा दी और फिर नशे की हालत में उसे गांव लाकर गांव के बाहर छोड़ दिया। देर शाम तक पति के घर न पहुंचने पर उसने खोजबीन की तो अपने पति को गांव के बाहर नशे की हालत में पाया, और उसके पति ने उसको पूरी बात बताई। धनावती ने आरोप लगाया कि जब उसने आशा बहू के घर जाकर जानकारी की तो उसने उसे धमकी देते हुए अपने दरवाजे से भगा दिया। मामले के बाबत आशा बहू रजनी ने बताया कि आरोप निराधार है, बिन्दा प्रसाद ने अपनी स्वेच्छा से नशबंदी कराई है और उसे शराब नहीं पिलाई गयी है। सीएचसी खीरों प्रभारी डा. भावेश सिंह ने बताया कि बिन्दा प्रसाद का नशबंदी आॅपरेशन सीएचसी लालगंज के सर्जन डा. प्रदीप अग्रवाल ने किया है। बिन्दा प्रसाद अपने पूरे होश में था। उसने शराब भी नहीं पी थी, आॅपरेशन से पूर्व उसके पूरी तरह संतुष्ट होने पर हस्ताक्षर भी किये हैं तभी उसका आॅपरेशन किया गया। थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि महिला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है, जांच कर विधिक कार्यवाही जा रही है।

Previous articleसपा नेता नीलू पांडेय पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज
Next articleपूर्व सदर विधायक ने सुनी समस्याएं