शहर के नालों, फुटपाथ व पार्क से अतिक्रमण हटाया जाये : अतुल

183

रायबरेली। अधिवक्ताओं का एक शिष्ट मण्डल अतुल शुक्ला एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाधिकारी नेहा शर्मा को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर शहर में स्थित नाला, फुटपाथ एवं पार्क से अतिक्रमण हटवाये जाने की माँग की है। श्री शुक्ला ने जिलाधिकारी को बताया कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अन्तर्गत अतिक्रमणकारियों द्वारा शहर में स्थित नाला, फुटपाथ एवं पार्को पर कब्जा कर लिया गया है। फुटपाथ में हुए अतिक्रमण से आम शहरी का बाजार से निकलना दुश्वार है। आये दिन दुर्घटनाएँ होती हैं। नालों पर अतिक्रमण के कारण गन्दा सीवर का पानी नहीं निकल पाता है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा है। पार्क जो बच्चों को खेलने के लिए बने हैं, उन पार्को को लोग अपनी मिल्कियत समझकर वाहन गैरज व बैठका बनाकर बैठे हुए हैं।

ज्ञापन देने वालों में विजय बाजपेई, विकास चन्द्र त्रिपाठी, शशिकान्त शुक्ला, मनोज कुमार वर्मा, सतीश कुमार, मनोज कुमार वर्मा, सूर्यभान मौर्या, अर्चना दीक्षित, सत्य प्रकाश त्रिवेदी, अनामिका पाण्डेय, बृजेन्द्र बहादुर यादव, शर्मिला बानो, राजेश कुमार यादव, शम्भू प्रसाद, विपिन कुमार, दिनेश कुमार गुप्ता, अन्जू मिश्रा, मो. आमिर, राज बहादुर सिंह, प्रेमशंकर, सत्य प्रकाश, अजीत श्रीवास्तव सहित सैकड़ों अधिवक्ता रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleराजा शिवगढ़ ने की नॉन जेड ए में फर्जी खतौनी की शिकायत
Next articleमास्टर ट्रेनरों को दिया गया ईवीएम, वीवीपैट सामान्य का प्रशिक्षण