शिक्षा के क्षेत्र में की जायेगी संभव मदद :हरचंद बहादुर सिंह

348

प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मान छात्रों का

जगतपुर (रायबरेली)। विकास क्षेत्र के राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विज्ञान वर्ग इंटरमीडिएट में आदिति तिवारी 86.8 प्रतिशत ने टॉप किया जिनका जनपद में भी सातवां स्थान रहा। वहीं सत्यम सिंह81.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रहे।हाईस्कूल विज्ञान वर्ग में काजल सिंह87.83 प्रतिशत और रिया सिंह 85 प्रतिशत अंक हासिल किये।रिया इंटर कॉलेज शंकरपुर में ही अध्यापक जितेन्द्र बहादुर सिंह की पुत्री हैं। प्रबंधक हरचंद बहादुर सिंह ने मेधावी छात्रों को प्रतीक चिन्ह मेडल और प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित।

इस मौके पर प्रधानाचार्य देवीशंकर वर्मा ने आए हुए अतिथियों पूर्व प्रधानाचार्य रामनरेश सिंह चौहान हरचंद बहादुर सिंह, वी डी ओ जगतपुर,समर बहादुर सिंह सेंगर महेश प्रताप सिंह मुन्ना सिंह को माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मान।प्रधानाचार्य और कालेज के प्रबंधक हरचंद बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षा के दरमियान किसी भी प्रकार की कमी आई तो विद्यालय परिवार हर संभव मदद करेगा इस मौके पर विरेंद्र सिंह मंजरी सिंह नमिता सिंह अनिल सिंह मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleजब खेल खेल में चली गोलियां और फिर हुआ ये
Next articleगेहूँ क्रय केन्द्रों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण