श्रद्धालुओं ने लगाई गेंगासो गंगा घाट पर आस्था की डुबकी

222

सरेनी (रायबरेली)। सरेनी कोतवाली क्षेत्र के गेंगासो गंगा घाट पर मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में हर-हर गंगे के जयकारों के साथ आस्था की डुबकी लगाई।मौनी अमावस्या के मौके पर स्नान करने के लिए हजारों की संख्या में दूर-दराज के साथ स्थानीय श्रद्धालुओं ने गंगासो घाट, गोकर्ण घाट, शिवपुरी घाट, रालपुर घाट सहित अन्य घाटों पर गंगा जी में आस्था की डुबकी लगाई वही सुबह चार बजे से ही गंगा किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी थी। वहीं सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करने के बाद संकटा माता के दर्शन किए। जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोताखोरों को भी लगाया गया ।घाटों के किनारे स्थित प्राचीन देवी देवताओं के मंदिरों में पूजा-अर्चना कर मन्नते मांग कर अपने-अपने पुरोहितों को दान पुण्य किया वहीं श्रद्धालुओं ने बताया कि राजा भगीरथ ने कठोर तपस्या करके मां गंगा को पृथ्वी पर प्रकट किया। तब से लेकर आज तक भक्त मां गंगा की विधिवत पूजा अर्चना करते हैं।

रिपोर्ट : अनुज मौर्य /सन्दीप फ़िज़ा

Previous articleकांग्रेस का 51वां जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न
Next articleकिसी भी खेल के दो पहलू हैं हार और जीत : विकास त्रिपाठी