संगठन की रीढ़ होता है बूथ कार्यकर्ता : आरके चौधरी

136
Raebareli News : संगठन की रीढ़ होता है बूथ कार्यकर्ता : आरके चौधरी

रायबरेली। सदर विधान सभा क्षेत्र का विशाल बूथ स्तरीय सम्मेलन झकरासी बाजार के मैदान में पूर्व प्रत्याशी आरपी यादव के संयोजन में सम्पन्न हुआ। इस बूथ स्तरीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि आरके चैधरी, पूर्व मंत्री, उप्र सरकार रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव ने की।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आरके चैधरी ने कहा कि बूथ कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होता है, इसलिए 14 अक्टूबर व 28 अक्टूबर को होने वाली मतदाता सूची का प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता जाकर वोटर लिस्ट में छूटे हुए नामों को चढ़वाने में लग जायें ताकि आने वाले लोकसभा व विधान सभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने में मदद मिल सके। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव ने कहा कि समाजवादियों को झूठे और फरेबियों से निपटने के लिए पार्टी के नौजवानों को आगे आना होगा और पार्टी को मजबूत करने के लिए संघर्ष करना होगा।  बछरावां के पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पार्टी का सम्पूर्ण नेतृत्व आपके साथ है। आप मोहल्ले-मोहल्ले में जाइए और मतदाता सूची के पुनरीक्षण में छूटे हुए मतदाताओं को सम्मिलित कराने का कार्य करें।  पार्टी के पूर्व प्रत्याशी आरपी यादव ने समस्त बूथ कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि आज जो हजारों का जनसमूह यहाँ पर उपस्थित है, वही हमारी शक्ति है।  संचालन पूर्व चेयरमैन व जिला महासचिव मो. इलियास ने किया। सम्मेलन में राम सिंह यादव, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व डीजीसी ओपी यादव, जिला उपाध्यक्ष ई. वीरेन्द्र यादव, विधान सभा अध्यक्ष विनय यादव, राजेश मौर्या, जिला कोषाध्यक्ष रवीन्द्र पांडेय, बुधेन्द्र सिंह, जितेन्द्र मौर्या, गजाधर प्रसाद मौर्या, छोटेलाल पासी, पारूल बाजपेई, चन्द्रराज पटेल, शमशाद खां, विनोद रावत, पप्पू यादव, राम प्रसाद बौद्ध, शशि यादव, डॉ. एमआई जावेद, अज्जू खां, विनोद यादव,  सुरेश पटेल, राकेश पटेल, रिंकू यादव, अखिलेश माही, राजकुमारी पासवान समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।

Previous articleडीएम से की एमडीएम में गड़बड़ी की शिकायत
Next articleवास्तव में किसकी है जमीन, सच्चाई जानने पहुंचे नये एसडीएम!