संचारी रोग नियंत्रण कार्यशाला का आयोजन किया गया

126

रायबरेली। स्वच्छता और सफाई से बचा जा सकता है, संचारी रोगों से संयुक्त निदेशक प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनपद के केजीबीवी राही एवं अमावा में संचारी रोग नियंत्रण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के कुशल निर्देशन में जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में संचारी रोग नियंत्रण कार्यशाला आयोजित कराए जा रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह के सहयोग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके सिंह द्वारा सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ रितु श्रीवास्तव के द्वारा विद्यालय स्तर पर कार्यशाला आयोजित करा कर बच्चों को स्वच्छता एवं मच्छरों से बचने के लिए आसपास पानी ना इकट्ठा होने, फुल आस्तीन के कपड़े पहनने तथा मच्छरदानी का प्रयोग करने की समुचित जानकारी दी जा रही। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा के लिए लखनऊ से आई जेडी डॉक्टर निशा रानी ने केजीबीवी अमावा में पहुंचकर वहां बालिकाओं को संचारी रोगों से बचने की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली पोस्टर निबंध प्रतियोगिता की सराहना की। इससे पूर्व केजीबीवी राही में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की कार्यशाला संपन्न कराई गई । बेसिक शिक्षा विभाग से इस कार्यक्रम को सक्रिय सहयोग दे रहे बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एसएस पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य और शिक्षा का आपसी समन्वय होने से जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान प्रभावशाली तरीके से चलाया जा रहा है । इस अवसर पर गीता यादव वार्डेन श्रद्धा श्रीवास्तव सुगन करता शैलजा वर्मा मोनिता पांडे, गीतांजलि वर्मा वार्डन निधि शुक्ला सुगम करता सखी बा लेखाकार नकवी वंदना त्रिपाठी यूनिसेफ नीलम मलेरिया सहायक सहित स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleखस्ताहाल सड़कों पर चलना दूभर, लोग हो रहे दुर्घटना का शिकार
Next articleबेखौफ चोरों ने दो घरो को बनाया अपना निशाना, लाखो की नगदी सहित जेवरात किये पार