संचारी रोग नियत्रण पर हुई निबंध व पेन्टिग प्रतियोगिता

4744

रायबरेली। प्रदेश सरकार द्वारा समाज को स्वच्छ व निरोगी बनाने के लिये दो जुलाई से 31जुलाई तक विषेश संचारी रोग नियंत्रण माह मनाया जा रहा हैं। इन रोगों से बचाने के लिए सभी विभाग मिलकार समाज मे जागरूकता लाएं। यह बातें सलोन विधायक दलबहादुर कोरी ने विकास खण्ड छतोह में आयोजित गोष्ठी में कही उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही गभीर रोगों से बचा और बचाया जा सकता है। अध्यक्षता कर रहे प्रमुख छतोह सुखवीर सिंह ने कहा कि स्वछता, मछरदानी प्रयोग, साफ-सफाई एवं धुआं युक्त दवा छिडक़ाव से संचारी रोगों के प्रकोप से बचा जा सकता हैं। गोष्ठी का संचालन एसएस पांडेय रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा द्वारा किया गया। गोष्ठी में बीडीओ इन्द्रपाल सिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी शैलेन्द्र निरीक्षक, गौतम, वार्डन श्वेता कौशल खण्ड प्रेरक विनीत तिवारी ने संचारी रोगों से बचाने के बारे में जानकारी दिया सीएचसी अधीक्षक एवं गोष्ठी संयोजक डा. आनन्द आदि मौजूद रहे। गोष्ठी में संचारी रोग से बचाव पर केजीबीवी छतोह मे पेन्टिग व निबंध प्रतियोगिता करायी गई।

Previous articleसेवानिवृत्त हुए सीओ सलोन को दी गई विदाई
Next articleप्रेरकों ने ज्योतिरादित्य व सुष्मिता डे का जताया आभार