संचारी रोग पर करें प्रभावी नियंत्रण : सीएमओ

277

रायबरेली। उप्र शासन द्वारा निर्देशित जनपद में भी संचारी रोग नियंत्रण विगत दो जुलाई से 30 जुलाई तक मनाया जा रहा है। संचारी एवं वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण की कार्यवाही प्रभावी तरीके से की जा रही है जिसमें प्रभावित क्षेत्रों में गोष्टी, एण्टी लार्वा छिडक़ाव नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में, फागिंग, साफ-सफाई, झाडियों की कटान, सूकर पालकों को प्रेरित करना इत्यादि किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीके सिंह, डा. नागेन्द्र प्रसाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीबीडी एवं डॉ. रितु श्रीवास्तव जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा जनसामान्य से सहयोग के अपेक्षा की अपील की गयी है। साथ ही साथ जुलाई माह को डेंगू माह के रूप में भी मनाया जा रहा है, जिसमें समस्त चिकित्सा अधीक्षकों द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड के लिए मच्छरदानी युक्त शैय्याएं स्थापित करा दिया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा लगभग 805 व्यवसायिक स्थलों, कार्यालयों, आवासों इत्यादि में लार्वा का सर्वे किया जा चुका है तथा मच्छर जनित परिस्थितियां पाये जाने पर नोटिस भी दी जा रही है।

Previous articleपॉलीथीन पर प्रतिबंध का कड़ाई से हो अनुपालन: डीएम
Next articleहरी झण्डी से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े शुभारम्भ