संपर्क मार्ग बह जाने से आवागमन में असुविधा

168

रायबरेली। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं. 11 व 14 के मोहल्ला महानंदपुर एवं ग्रीवशाह पुर का मुख्य संपर्क मार्ग जो की कच्चा है, भारी वर्षा के कारण बह गया। स्थानीय नागरिकों ने शहर कांग्रेस महासचिव आशीष द्विवेदी व हिमांशु सिंह के साथ जिला प्रसाशन को समस्या से अवगत कराते हुए त्वरित निदान की मांग उठाई। जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट आलोक कुमार को सौंपते हुए आशीष द्विवेदी ने कहा कि बड़ी आबादी क्षेत्र का एक ही संपर्क मार्ग होने के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है। शहर के विभिन्न मोहल्लों से होकर निकलने वाला गन्दा नाला होने के कारण कच्चा मार्ग बह जाता है। अतः मार्ग निर्माण के साथ ही नाले की रिटेनिंग वाल बनवाया जाना आवश्यक है। शहर कांग्रेस महासचिव हिमांशु सिंह ने बताया की समूर्ण क्षेत्र नागरिक सुविधाओं से पूर्णतया वंचित है। क्षेत्र में हाल ही में आई बाढ़ से लोग पहले ही बर्बादी का दंश झेल रहे थे उस पर आवागमन का एकमात्र मार्ग के नाले में बह जाने से लंबी दूरी तक पैदल आने जाने को मजबूर हैं। उन्होंने मांग की कि पुरे ग्रीकशाह स्थित प्रेमचंद्र की दूकान से महानंदपुर स्थित सुषमा सिंह के माकान तक पक्का नाला निर्माण के साथ ही इंटरलाकिंग मार्ग निर्माण कराया जाये ताकि भविष्य में मार्ग के नाले में बह जाने की समस्या से निजात पाया जा सके। इस अवसर पर बाबू यादव, कुलदीप सिंह, प्रेमचंद्र, अवधेश, लखपति, शैलेन्द्र सिंह, नान्हा, सतेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

Previous articleफेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले गिरफ्तार
Next articleविवाद में चली गोलियां, दोनों पक्षों से आधा दर्जन घायल