संपूर्ण समाधान दिवस तहसीलदार की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ

35

मोहनलालगंज (लखनऊ)। संपूर्ण समाधान दिवस तहसीलदार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें 135 मामले आये जिसमें 4 का मौके पर निस्तारण किया गया।

मंगलवार संपूर्ण समाधान दिवस तहसीलदार उमेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस में फरियाद लेकर आए फरियादियों ने तहसीलदार से न्याय की गुहार लगाई समाधान दिवस में ग्राम डोभिया देवती के चंद्रभान ने शिकायत दर्ज कराई कि हमारे मकान में बिजली कनेक्शन पहले से ही है लेकिन प्रार्थी को दो बिजली कनेक्शन के बिल आ रहे हैं लेकिन प्रार्थी पहले से लगा हुआ मीटर का भुगतान कर रहा है प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि बिजली कनेक्शन ठीक करने की गुहार लगाई |वहीं प्रार्थी राकेश कुमार निवासी ग्राम ठाकुर पुर मजरा गोपी खेड़ा मोहनलालगंज ने शिकायत दर्ज कराई कि चकरोड बरसात में नष्ट हो जाने के कारण आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उपरोक्त चकरोड का सीमांकन कर चकरोड की पटाई करवाने की गुहार लगाई | वही प्रार्थिनी ननकई निवासिनी ग्राम डिघारी निगोहा तहसील मोहनलालगंज ने अपनी भूमि की नपाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया | इस मौके पर खंड विकास अधिकारी भोलेनाथ कनौजिया सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे |

Previous articleपुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार
Next articleवांछित चल रहे अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार