सत्य साईं आरके नर्सिंग इंस्टीट्यूट द्वारा स्वास्थ्य शिविर

467

बछरावां (रायबरेली)। कस्बे के सत्य साईं आर के नर्सिंग इंस्टीट्यूट की तरफ से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का प्रारंभ  महाराजगंज क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी और प्रभारी निरीक्षक  रवेन्द्र सिंह द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समिति द्वारा क्षेत्राधिकारी को सत्य साईं का चित्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में सैकड़ों मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क दवा दी गई। आयोजक सत्य कुमार सोनी ने बताया कि समाजसेवा के माध्यम से हर गरीब को लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने बताया कि  युवाओं को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य शिक्षा देकर समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर डॉक्टर आर एस शुक्ला, आरडी शुक्ला, गोपी तिवारी, राजन मिश्रा, प्रज्ञा जायसवाल, गायत्री पटेल, ओपी चौधरी, सिद्धांत चौधरी, प्रेमलता वर्मा, डॉ. सुधांशु पटेल, आयुष चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र चौधरी उर्फ रामजी, छोटू सोनी, धीरेंद्र सिंह, दीपचंद सोनी, श्रीराम साहू, पराग रावत, सतगुरु लोधी, बबलू सिंह, कुरैशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Previous articleबाइक की ठोकर से बालिका गंभीर
Next articleकभी नहीं मर सकते अटल-नीरज जैसे लोग : दिनेश शर्मा