सदर विधायक अदिति सिंह की माँ ने किया जनसंपर्क और छोटी बहन ने मरीजों को बाँटे कम्बल

311

रायबरेली। धुन्नी सिंह स्मृति सेवा समिति (डी. एस. फाउंडेशन) के तत्वाधान में आयोजित किये जा रहे निःशुल्क नेत्र शिविरों में से दूसरे नेत्र शिविर कार्यक्रम में बेलाभेला एवं मुंशीगंज क्षेत्र से आये हुए नेत्र रोगियों से मिलने डी. एस. फाउंडेशन की अध्यक्ष देवांशी सिंह पहुँची। उन्होंने सभी मरीजों से मिलकर उनका हाल चाल पूछा और सभी को कम्बल भी वितरित किये। साथ ही पूर्व सदर विधायक स्व. अखिलेश सिंह की पत्नी श्रीमती वैशाली सिंह आज अमावां क्षेत्र के ग्राम चकदादर, उमरपुर गेरखुवा, मैनूपुर, रजवापुर एवं शिवा का पुरवा आदि गॉवों में जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुई। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जनता से कहा कि जिस प्रकार पूर्व विधायक जी हमेशा जनता की समस्याओं को सुनते थे वैसे ही अब वो जनता की जनसमस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करेंगी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सदर विधायक अदिति सिंह पहले की तरह क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करती रहेंगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब मंदिर-मन्दिर और मस्जिदों में पहुँची प्रसाशनिक टीम, आपसी शौहर्द बनाये रखने के लिये किया लोगो को जागरूक
Next articleसमय पर सबको उचित दवा मिले, लोगों को उचित लाभ मिल सके यही सोच होनी चाहिए हर व्यक्ति में : अरुण सिंह