सपा नेता नीलू पांडेय पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज

264
घटनास्थल पर दोनों पक्षों को समझती पुलिस

शहर में हो रहे एक निर्माण कार्य को रोकवाने पहुंचे थे नीलू पांडेय, हुई गहमागहमी

रायबरेली। सपा नेता नीलू पांडेय शहर में हो रहे एक भवन निर्माण के काम को रोकवा कर एक बार फिर चर्चा में आ गयेे हैं। नीलू पांडेय ने न केवल ट्रेलर दिया बल्कि आरएसएस कार्यकर्ता को धमकी भी दी। फिलहाल शोसल मीडिया पर इस विवाद का वायरल वीडियों चर्चा का विषय बना हुआ है। विवाद की जानकारी होने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया, और अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा। पुलिस ने सुन्दलाल की तहरीर पर नीलू पांडेय पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित प्रो. जेडी द्विवेदी के प्लाट पर निर्माण का कार्य चल रहा था। इस प्लाट पर डा. मनीष त्रिवेदी का मकान बन रहा है। पड़ोस में सपा नेता सतीश पांडेय उर्फ नीलू पांडेय का मकान भी उसी प्लाट से सटा हुआ है। दोनों लोगों के मध्य निर्माण से पूर्व तय हुआ था कि मनीष त्रिवेदी, नीलू पांडेय के मकान से तीन फीट छोडकर काम करायेेंगे। इसी के बाद निर्माण शुरू हो गया। शनिवार को पिलर के गड्ढे खोदने के लिए जेसीबी आयी थी। नीलू पांडेय ने यह कहकर काम रोकवा दिया कि उनके मकान को क्षति पहुंच रही है। अब नीलू पांडेय का कहना है कि निर्माण सात फिट छोडकर किया जाय। लाव-लश्कर के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचे नीलू पांडेय और दूसरे पक्ष के लोगों से कहासुनी शुरू हो गयी। नीलू पांडेय के मुताबिक प्रो. जेडी द्विवेदी अपने एक रिश्तेदार डाक्टर मनीष त्रिवेदी के लिए उस जगह पर क्लीनिक बनवा रहे हैं जबकि आरडीए से नक्शा सिर्फ आवासीय भवन निर्माण का पास कराया गया है। दूसरे पक्ष से डाक्टर मनीष त्रिवेदी का कहना था कि उनका नक्शा पास है और सपा नेता अपने रसूख के दम पर धमकी देकर काम रोकने का प्रयास कर रहे हैं। मामले की जांच के लिए आरडीए कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे मगर बिना कोई कार्यवाही किये वहां से खिसक गए। विवाद बढ़ा तो किसी ने 100 नम्बर पर सूचना दी। मामले में नीलू पांडेय पर दस लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर तहरीर दी गई है। पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रभारी कोतवाल संजय कुमार सिंह ने दोनों पक्षों को समझाया और भवन निर्माण सम्बन्धी उचित अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा। इस सम्बध में संजय कुमार सिंह ने कहा कि नीलू पांडेय पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

Previous article55 रु मंथली लगाकर हर माह 3000 रु पेंशन, मोदी सरकार की नई स्कीम
Next articleशराब पिलाकर करा दी अर्द्धविक्षिप्त की नशबंदी!