सभासद सहित तीन पर मुकदमा दर्ज

68

महराजगंज (रायबरेली)। तहसील प्रशासन की तीन-तीन बार पैमाइश व चिंहाकन के बावजूद जमीन में गतिरोध उत्पन्न करने एवं रंगदारी मांगने से आजिज भूस्वामी ने कोतवाली पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। मामला कस्बा स्थित पूरे चुन्नू का है। जहां जाकिर हुसैन नगर निवासी कमलेश रस्तोगी व विजय वैश्य की संयुक्त भूमि गाटा संख्या 1280 के रकबा 0.152 हे. पर स्थित है जिस पर अतिक्रमण को हटाए जाने, पैमाइश कराने व जमीन के चिंहाकन कराए जाने की गुहार तहसील प्रशासन से लगाई थी जिस पर एसडीएम ने टीम बना कर जमीन की नाप करा दी किन्तु कुछ लोगों द्वारा आपत्ति करने पर तहसील प्रशासन ने नायब तहसीलदार, कानूनगो व लेखपालों की दूसरी टीम भेज जमीन की पैमाइश कराई। इस पर भी लोगों द्वारा अवरोध उत्पन्न करने व पक्षपात का आरोप लगाने पर पुन: प्रशासन द्वारा  तहसीलदार, पुलिस बल एवं राजस्व कर्मियों को भेज जमीन का चिन्हीकरण करा भूस्वामी को जमीन सौप दी तथा अवरोध उत्पन्न करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने की बात कहीं। प्रकरण में भूस्वामी ने कोतवाली प्रशासन से पैमाइश के दौरान गतिरोध उत्पन्न करने वालों रुद्रनगर निवासी रामनरेश, मोनू व सभासद रामकुमार पर पांच लाख रुपए रंगदारी मांगे जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगाई है। एसडीएम शालिनी प्रभाकर ने बताया की प्रकरण पूर्ण जानकारी में है। भूस्वामी की जमीन पैमाइश करा दी गयी है। सरकारी कार्यों सहित शान्ति व्यवस्था में व्यवधान करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। मुकदमा दर्ज किए जाने के विषय में कोतवाल धर्मेद्र कुमार दुबे ने बताया की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Previous articleचेकिंग में गांजा तस्कर गिरफ्तार
Next articleअधिवक्ताओं ने ली पद व गोपनीयता की शपथ