समाज कल्याण मंत्री ने की कार्यों की समीक्षा

119
Raebareli News : समाज कल्याण मंत्री ने की कार्यों की समीक्षा

रायबरेली। उप्र समाज कल्याण विभाग के मंत्री रमापति शास्त्री जी ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आगमन पर जिला समाज कल्याण अधिकारी केके सिंह ने उनका स्वागत किया। मंत्री रमापति शास्त्री ने विभाग के अधिकारियों के साथ विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए कहा कि अत्याचार से प्रभावित अन्य सूचित जाति के परिवारों के पुलिस विभाग में लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाये तथा लम्बित प्रकरणों की सूची भी प्रस्तुत की जाये। उन्होंने राष्ट्रीय वृद्धावस्था एवं किसान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना, छात्रवृत्ति वितरण योजना, अनु.जाति-अनु.जनजाति एवं सामान्य वर्ग पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की इन जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये और प्राथमिकता के आधार पर समय से कार्यो को पूरी इमानदारी व निष्ठा के साथ किया जाये अगर किसी भी प्रकार की अनियमित्ता बरते जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी। इस मौके पर सिटी मजिस्टे्रट जयचन्द्र पांडेय, समाज कल्याण निर्माण निगम के अधिशाषी अधिकारी, अवर अभियन्ता तथा समाज कल्याण आवासीय छात्रावास (रैना) की अधीक्षिका सुनीता देवी एवं पुष्पेन्द्र सिंह सहित समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Previous articleसक्षम द्वारा स्वास्थ्य-शिक्षा समागम का आयोजन
Next articleमहिला जनसुनवाई समीक्षा बैठक कल