समीक्षा बैठक में डीएम ने राजस्व वृद्धि पर दिया जोर

102

रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बचत भवन कक्ष में कर करेत्तर राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुये सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस एवं तहसील दिवसों के प्रकरणों के निस्तारण को गंभीरता से लेकर निस्तारण कर लम्बित की संख्या शून्य करें। मुख्य एवं विविध देय की वसूली मांग के लक्ष्य के अनुरूप करें। लालगंज, ऊंचाहार, डलमऊ आदि तहसील विशेष ध्यान दें। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक फीडिंग कराकर नियामानुसार कार्य करें। अविवादित वरासत की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि अधिक से अधिक वरासत के प्रकरणों का निस्तारण युद्ध स्तर पर करें। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री विवेकाधीनकोष के विभिन्न तहसीलों में नाम जांच हेतु लम्बित प्रकरण का निस्तारण समयबद्ध तरीके से कर रिपोर्ट दे। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि आगामी पर्व को देखते हुए साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, व पानी की व्यवस्था दुरूस्त रखें। पीस कमेटी की बैठक कराकर यदि कही कोई समस्या हो तो उसका निस्तारण भी समय से करा लें। बैठक में विद्युत, स्वास्थ कार्यों सहित कई विभागों के राजस्व वृद्धि के कार्यों पर विस्तार से समीक्षा की गई। इस मौके पर एडीएम एफआर डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, प्रशासन राम अभिलाष, एडी सूचना प्रमोद कुमार समस्त एसडीएम, तहसीलदार, सीडीओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous article‘एक शाम-रायबरेली के नाम’ से सजेगी महफिल, डिप्टी सीएम केशव मौर्य होंगे चीफ गेस्ट
Next articleबदलना होगा योगी सरकार की ठोको संस्कृति : पवन पांडे