सरकारी गौशाला व कांजी हाऊस का हुआ लोकार्पण

271
Raebareli News : सरकारी गौशाला व कांजी हाऊस का हुआ लोकार्पण

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र मे छुट्टा व बेसहारा जानवरों से किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान एवं सडक़ हादसों की बढ़ोत्तरी को देखते हुए लाखों की लागत से नगर पंचायत द्वारा कान्हा पशु आश्रय योजना के तहत निर्मित गौशाला व कांजी हाऊस का लोकार्पण भाजपा विधायक रामनरेश रावत एवं जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा किया गया। भाजपा विधायक रामनरेश रावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश की नगर पंचायतों में प्रथम कान्हा गौशाला का लोकार्पण मेरी विधानसभा से होना गौरवशाली क्षण हैं क्यूंकि गौचरों की सेवा करने से बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं हैं। गौशाला के निर्माण से क्षेत्र में बेसहारा जानवरों से होने वाले नुकसान से किसानों को निजात मिलेगा। इस परिपेक्ष में विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर गांव के चारागाहों में अस्थायी गौशाला निर्माण की बात रखी गयी हैं एवं किसानों की इस समस्या को लेकर सदन का ध्यानाकर्षण किया गया हैं। जिसके तहत जल्द ही सभी गावों में अस्थायी गौशालाओं का निर्माण होना हैं। श्री रावत ने आयी हुई नगर की जनता से कहा की जनपद में स्वच्छता का ताज मिलने के बाद प्रदेश में भी नगर पंचायत को प्रथम स्थान प्राप्त करना हैं। इसके लिए सभी को नगर की स्वच्छता को बनाए रखने का संकल्प लेना होगा। विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने अपने उदï्बोधन में बड़ी संख्या में बैठे किसानों से मुखातिब हो कहा कि एकाएक जानवरों की बढ़ती संख्या निश्चित रूप से हमारी आपकी ही देन हैं क्यूंकि जब गाय दूध देती हैं तब तक तो ठीक उसके बाद हम आप उसे छोड़ देते हैं, वहीं काश्तकार मशीनों का अधिक प्रयोग कर भूसे से परहेज करने लगे हैं। जिसके चलते यह विकट समस्या हमारे आपके सामने पसरी हैं। डीएम ने कहा की जानवरों की देखभाल करने को हमें पशु चिकित्सकों से भी सलाह मशविरा करना चाहिए जिससे अच्छी नस्ल के जानवर की देख भाल हो सके। चेयरमैन प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने एक बीघे में निर्मित गौशाला का उद्देश्य बताते हुए कहा की बेसहारा पशुओं को आश्रय देने, देखभाल करने व किसानों की समस्या से निजात दिलाने को 250 पशुओं की क्षमता वाले शेल्टर होम का निर्माण किया गया हैं। जहां पशुओं को सूखे व हरे चारे, वैक्सीन, दवाओं के साथ साथ उनकी देखभाल को पशु चिकित्सक (स्थानीय), तीन केयर टेकर, एक चौकीदार, चिकित्सक आवास, तीन प्रजनन कक्ष की भी सुलभ व्यवस्था की गयी हैं। जिले मे प्रथम गौशाला के रूप मे लोकार्पण का सौभाग्य भी नगर पंचायत को मिल सका हैं। अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। अध्यक्षता चेयरमैन सरला साहू ने की। मौके पर एडीएम राजेश कुमार प्रजापति, ब्लाक प्रमुख सतेन्द्र प्रताप सिंह, राजाराम त्यागी, मंडल अध्यक्ष सरदार फतेह सिंह, प्रधान अतरेहटा प्रतिनिधि पप्पू यादव, पवन साहू, सुनील मौर्य, अनुज मौर्य, सुधा अवस्थी, मनीष सिंह, ईओ बछरावां अजीत बागी, सीएचसी अधीक्षक राधाकृष्ण, पशु चिकित्सा अधिकारी अजय कनौजिया, सभासद फिरोज अहमद, अंकुर गुप्ता, विनीत वैश्य, श्यामलाल साहू, रवितोष त्रिपाठी, कौसर, रामकुमार यादव, सतीश कुमार, नुरुल हसन, नगर पंचायत वरिष्ठ लिपिक रामचंद, जमुना प्रसाद, राज कुमार, भारतलाल आदि मौजूद रहे।

Previous articleचौहान गुट की कुंदनगंज इकाई का गठन
Next articleReliance Jio लाई कुंभ जियोफोन; जानें फीचर्स, सर्विसेज व अन्य डिटेल