सलोन कोतवाली ने ले ली युवक की जान

447

रायबरेली। सलोन कोतवाली की छत पर झालर लगाने के लिए चढ़े युवक की गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। आरोपों और विवदो से घिरे रहने वाले कोतवाल राम आशीष उपाध्याय एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गए। आरोप है कि कोतवाल ने दबाव डालकर युवक को चढऩे के लिए कहा था। जानकारी के मुताबिक सलोन कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने दीपावली पर कोतवाली को सजाने के लिए चायनीज झालरें मंगवाई थी। झालर लगाने के लिए उन्होंने सोनू (20) पुत्र राम खेलावन निवासी समसपुर पक्षी कोतवाली सलोन को बुलाया हालांकि सोनू ने पहले कुछ परेशानी बताई लेकिन आदेश कोतवाल का था, तो वह उसे कैसे टालता? कोतवाल ने भी बिना किसी सुरक्षा मानक के कोतवाली की छत पर चढऩे के लिए युवक को विवश कर दिया। युवक छत पर चढ़ रहा था कि तभी अचानक वह गिर गया। ऊपर से नीचे गिरने से युवक का सिर बुरी तरह से फट गया। गंभीर अवस्था में पहले उसे सलोन स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया। रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। घटना के बाद कोतवाल पर लापरवाही के आरोप लगाये जाने लगे। कुछ भी हो प्रकरण में कोतवाल की लापरवाही सामने भी आ गई। युवक के घर में घटना की जानकारी से कोहराम मच गया। इतने बड़े त्योहार के ठीक पहले इस दर्दनाक घटना ने मृतक के पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। इस बारे में कोतवाल राम आशीष उपाध्याय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अभी रायबरेली में हूं बाद में बात करूंगा। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने भी अपना सीयूजी नंबर नहीं उठाया।

Previous articleबरेली: ICU में एडमिट नाबालिग से हैवानियत, नशे का इंजेक्शन देकर किया गैंगरेप
Next articleजानिए कैसे करें दीवाली की पूजा और किस मंत्र के उच्चारण से होगा लाभ