सलोन में 25 दिवसीय योग शिविर का हुआ आयोजन

54

करें योग, रहे निरोग

सलोन (रायबरेली)। भारत स्वाभिमान ट्रष्ट एवं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा योग को जन जन तक पहुचाने के लिए पतंजलि योग समिति सलोन ने एक 25दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर सर्वोदय इण्टर कालेज सलोन में आयोजित किया गया। इस योग शिविर में सभी योगी भाई बहन को 25 दिन के प्रोटोकॉल के अनुसार प्रातः 5 बजे से 7 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।पहले दिन लगभग साठ योग प्रशिक्षुओं को योग सिखाया गया। इस योग शिविर में सभी को योग प्राणायाम, आसन, नौलि क्रिया, षट्कर्म, सूर्यनमस्कार आदि के बारे में बताया जाएगा। सर्वोदय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अमित भारती द्वारा दीप प्रज्वलित कर,शिविर का शुभारंभ किया गया। तहसील प्रभारी पतंजलि योग समिति श्री सी एल मौर्य ने पहले दिन भस्तिका , कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, प्रणव प्राणायाम,सूक्ष्म व्यायाम आदि बताया।अन्त में श्री साकेत बहादुर सिंह ने अपना उदबोधन देकर सभी उत्साहित किया। इस अवसर पर जिला सह प्रभारी युवा भारत विवेक कुमार मौर्य, तहसील प्रभारी विजय सिंह लक्ष्मण पटेल, रामअवध यादव,सुरेश गुप्ता, गयादीन मौर्य, प्रेम कुमार गुप्ता,अवध नारायण मौर्य, महिला प्रभारी रंजना यादव, महेश सिंहआदि प्रभारीगण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसावधान महिला चिकित्सालय में मरीज को भर्ती कराने से पहले ये खबर पढ़ ले
Next articleजेठ के बड़े मंगल पर रथ यात्रा व् भंडारे का हुआ आयोजन