सहकारी समिति के सचिव की मनमानी से किसान परेशान

122

डलमऊ (रायबरेली)। साधन सहकारी समिति के सचिवों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसकी वजह से किसानों को खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। आलम यह है कि सचिव अपनी मर्जी से समिति का ताला खोलते हैं और बंद करके चले जाते हैं।

तहसील क्षेत्र में पिछले कई दिनों से विकास खंड डलमऊ व दीनशाह गौरा में साधन सहकारी समिति के सचिवों की मनमानी उजागर हो रही है। कहीं पर महंगे दामों पर किसानों को खाद देकर लूटा जा रहा है तो कहीं चहेतों को खाद देकर किसानों को बैरंग वापस भेजा जा रहा है। मामला साधन सहकारी समिति साई विकास खंड दीनशाह गौरा का है। यहां पर खाद होते हुए भी किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। सचिव साहब अपनी मर्जी से आते हैं और अपने चहेते को खाद्य देकर वापस चले जाते हैं। किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहा है। सचिव साहब कब आते हैं और कब चले जाते हैं? किसानों को इसका पता ही नहीं चलता। प्रदेश की योगी सरकार किसानों के हित के लिए व आय दोगुनी करने के लिए चाहे जितना प्रयासरत हो किंतु विभाग के कर्मचारियों की उदासीनता के चलते किसान अपनी बदहाली के आंसू बहा रहे हैं। बुधवार को खाद लेने आए किसान रामराज, रामखेलावन शिव दुलारे ने बताया कि सचिव एक बजे समिति का ताला बंद करके कहीं चले गए थे। किसान बैठे खाद के लिए उनका इंतजार कर रहे थे।

Previous articleलोगों ने व्यक्त किया शोक
Next articleकेएमसी लाल को देवाइब हो, जरा सब जन ये सुन लो…