स्कूटी रैली से यातायात के प्रति किया जागरूक 

70

रायबरेली। भारत सरकार के निर्देशों के तहत परिवहन विभाग द्वारा 30वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के द्वितीय दिन शहर के एक विद्यालय के पास से एआरटीओ संजय तिवारी व संदीप जयसवाल ने महिलाओं की स्कूटी वाहन रैली धीमी गति को हरी झंडी दिखाकर रवाना कराया। रैली शहर के जनपद के प्रमुख चौराहों एवं सडक़ों से गुजरी जोकि सभी लोगों को यातायात के नियमों के पालन का संदेश दे रही थी। ‘सडक़ दुर्घटना के तीन शिकार-नशा, नींद और तेज रफ्तार’, ‘नाबालिकों को वाहन न चलाने दें’, ‘हेलमेट लगाईये जान बचाईये’, ‘सीट बेल्ट लगाईये-अपनी जान बचाईये’, ‘जिंदगी नहीं इतनी सस्ती-मत करों इतनी मस्ती’, ओवरलोडिंग-ओवरटेकिंग-ओवरस्पीडिंग से बचें, शराब पीकर वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। पहले हेल्मेट बाद में ड्राइविंग इत्यादि नारे लगाये गये। इस मौके पर कई विद्यालयों में परिवहन विभाग द्वारा स्लोगन, पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

Previous articleसंपूर्ण समाधान दिवस में लगा अवैध कब्जों की शिकायतों का अंबार
Next articleगंगा मंथन पर हुई पेंटिंग प्रतियोगिता