स्कूल बस से भिड़ा ट्रैक्टर, पांच बच्चे घायल

165

सलोन (रायबरेली)। विद्यालय बंद होने के बाद बच्चो को घर छोड़ने जा रही स्कूल बस को नशेड़ी ट्रैक्टर ड्राइवर ने जोरदार टक्कर मार दी।जिसमे पांच बच्चे घायल हो गये।जब कि लगभग डेढ़ दर्जन बच्चों को आनन फानन दूसरी बस से उनके घर सुरक्षित पहुंचाया गया।टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना स्थल पर आस पास के ग्रामीण एकत्र हो गये।और बच्चो को सकुशल बचाने के साथ उनको बस से बाहर निकालने का प्रयास करने लगे।अपने स्कूल बस की टक्कर की खबर सुनने के बाद बच्चो के अभिभावक के साथ विद्यालय के प्रबन्धक आर0के0शुक्ला भी घटना स्थल पर पहुंच गये।अपने बच्चों को सुरक्षित देख प्रबन्धक ने राहत की सांस ली।जब कि घायल बच्चो में सायमा(12)पुत्री सरफराज, इकरा(5)पुत्री एजाज निवासीगण चोपई का पुरवा, प्रांची निर्मल(12) व करनित(5) पुत्रगण अनिल निर्मल निवासी रोहनिया व अविका तिवारी(13)पुत्री राजकुमार तिवारी को प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर बच्चो के इलाज की जानकारी ली।और उन्हें सुरक्षित घर भेजा गया।सलोन कोतवाली क्षेत्र के सलोन ऊंचाहार मार्ग पर स्थित तेरहव गांव के समीप सिटिजन इंटर कालेज की बस सड़क के किनारे खड़ी करके बच्चो को उनके घर के सामने उतार रही थी।तभी ऊंचाहार की ओर से तेज रफ्तार में रहे नशेड़ी ट्रैक्टर ड्राइवर किशन पटेल पुत्र विशेशर पटेल निवासी रामीपुर सलोन ने खड़ी बस में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बस में बैठे बच्चो की चीख पुकार सुनकर आस पास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गये।ग्रामीणों ने घटना की जानकारी विद्यालय के प्रबन्धक के साथ यूपी 100 को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने नशेड़ी ट्रैक्टर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।ग्रामीणों के मुताबिक ट्रैक्टर भारत ब्रिक फील्ड के स्वामी का है।विद्यालय प्रबन्धक राकेश शुक्ला ने बताया कि विद्यालय के पांच बच्चे घायल हो गये थे।जिसमें चार बच्चो को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दे दी गयी है।कोतवाली प्रभारी रामाशीष उपाध्याय ने बताया कि विद्यालय प्रबन्धक राकेश शुक्ला की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर को हिरासत में ले लिया गया है।

रिपोर्ट : प्रदीप गुप्ता

Previous articleप्रियंका गांधी के लखनऊ रोड शो की कुछ झलकियाँ
Next articleWhatsapp का नया सेफ्टी फीचर, कोई दूसरा नहीं पढ़ पाएगा आपका मैसेज