स्टालों से जन-जन तक पहुंचाई जा सकती हैं योजनाएं: बीएसए

85

किसान मेले में लगे मीनामंच व कस्तूरबा के स्टाल
रायबरेली। हर बार की तरह इस बार भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्यक्रम कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। बीएसए पीएन सिंह और उनकी पूरी टीम शहीद दिवस की सफलता के लिए प्रयासरत रही। बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों ने अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बेसिक षिक्षा विभाग द्वारा स्टाल भी लगाए गए। बालिका शिक्षा के स्टालों का अवलोकन जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, एसपी सुनील कुमार सिंह, बीएसए पीएन सिंह ने किया। जिन्होंने स्टाल के आयोजकों को बधाई दी। आयोजित कार्यक्रम में बीएसए पीएन सिंह ने जिला प्रशासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान की योजनाओं का स्टाल लगवाया गया, जिसके माध्यम से जन-जन तक योजनाएं पहुंचाने का सराहनीय कदम उठाया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सतांव द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर किसान परिवार की बालिकाओं को कक्षा आठ तक की निःशुल्क आवासीय शिक्षा सुविधाओं के साथ उपलब्ध कराने की जानकारी दी गयी। इस दौरान सतांव की कस्तूरबा वार्डेन नीलम सिंह, हरचंपुर वार्डेन षिल्पी सिंह आदि मौजूद रहीं। इसी क्रम में मीना मंच एवं मीना रेडियो प्रसारण कार्यक्रम की जानकारी बालिकाओं एवं महिलाओं को देने के उद्देश्य से पूमावि बालिका किला नगर क्षेत्र की प्रधानाध्यापक शान्ती अकेला द्वारा अपने स्टाफ के माध्यम से स्टाल लगवाया गया, जिसमें विद्यालय स्तर पर सर्व शिक्षा अभियान के तहत चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी बच्चों की भागीदारी कराते हुए कराया गया। स्टाल पर आषीष तिवारी आदि मौजूद रहे।

Previous articleजलियांवाला बाग हत्याकाण्ड से कम नहीं है मुंशीगंज किसान आंदोलन का महत्व
Next articleविधायक को सीएचसी में नहीं मिली महिला डाक्टर