स्वच्छता व शासन की योजनाओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई जानकारी

42

रायबरेली। विकास खण्ड अमावा में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित स्वच्छता व शासन की योजनाओं की जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई। ग्राम मंचितपुर सिधौना अमावां मखदूमपुर घूराडीह में नुक्कड़ नाटक से शौचालय के प्रयोग मानव मल से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी। कार्यक्रम खण्ड प्रेरक शरद चन्द्र तिवारी देखरेख में किया इस मौके पर तिवारी जी ने ग्रामीण जनमानस से पालीथिन न प्रयोग हेतु सहयोग की अपील की इस अवसर ग्राम प्रधान जुबैर अहमद सुनील खां स्वच्छता दूत दिलीप रामबाबू राजेन्द्र प्रसाद मौजूद रहे।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleबाढ़ ग्रस्त गावों का क्षेत्रीय विधायक ने किया नाव से भृमण
Next articleजमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष तीन घायल दो की हालत गंभीर