स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ समाज के लिए आवश्यक है: संयुक्ता भाटिया

128

लखनऊ। क्षेत्रीय ललितकला अकादमी, 1एकता विहार अलिगंज, लखनऊ में रविवार को”चित्रकला एवं मूर्तिकला “की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

महापौर, संयुक्ता भाटिया जी के करकमलों द्वारा प्रदर्शननी का उद्घाटन हुआ। इसमें सात कलाकारों की चित्रकला एवं मूर्तिकला प्रदर्शित की गई।

“रंगअरण्य” शीर्षक के बारे में आर्टिस्ट इन्चार्ज बीना वर्मा का कहना है कि, जिस प्रकार भिन्न भिन्न व्रृक्षो को मिलकर अरण्य यानी जंगल बनता है, जो पर्यावरण के जनक हैं, एवं स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ समाज के लिए आवश्यक है, उसी प्रकार चित्रकार एवं मूर्तिकार मिलकर अपनी कला के मध्यम से एक स्वस्थ समाज व संस्कृति के निर्माण में भागीदार हो सकते हैं।
प्रदर्शनी में अमित जयसवाल ‘ लाइफ एंड नेचर’, पूनम गुप्ता ‘मूर्तिकला में चाइल्ड एंड एजुकेशन “, बीना वर्मा ” आध्यात्मिक यात्रा,गैतम बुद्ध ” कल्पना चौधरी ‘मास्टर्स वर्क’, प्रीति चतुर्वेदी “देव ध्वनि ” नेहावर्मा ‘गर्लस इमोशन ‘ अनीता कुमारी’ व्लैक एंड व्हाइट’ चित्र सराहनीय हैं।

माननीय महापौर महोदया ने कलाकारों का हौसला बढाते हुए प्रदर्शनी की सराहना की, एवं बी.जे.पी.की ऐतिहसिक जीत का श्रेय देशवासीयों को देते हुए प्रधानमन्त्री मोदी के भविष्य में उत्तम समाज के लिए किए गए योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही “बड़े मंगल”के भंडारे जो सिर्फ लखनऊ में मनाया जाता है,उसे स्वच्छता के साथ मनाते हुए विश्व प्रसिद्ध करने की गुज़ारिश की, व शहर को साफ रखने की सिफारिश की।

मीथीका द्विवेदी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, प्रथम, पावी, प्रांजल,अभिश्री ने फूल देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
कार्यक्रम में शैलेंद्र सिंह, रीता सिंह, मयंक रंजन, देवेन्दर मोदी, डा0 भावना, शिखा सिंह, नेहा तिवारी, संगीता सिंह जी के साथ अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।

Previous articleउन्नाव से ऊंचाहार रेलवे स्टेषन के मध्य जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्कि गाडि़यां
Next articleयहाँ के रेलवे स्टेशन में नशे में काम करते है कर्मचारी