स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां, तहसील मे मुह चिढ़ाती गंदगी

225

रायबरेली (लालगंज)। तहसील मे मुह चिढाती गंदगी एक ओर सरकार स्वच्छ भारत मिशन चला रही है तो दूसरी ओर उसे लागू कराने की जिम्मेदारी उठाने वालों का ही भवन गंदगी की मिशाल बना हुआ है। तहसील भवन के जिस कोने को देखो वही पान की पीक से रंगा पड़ा है। तहसील के दूसरे मंजिल पर लेखपाल सभागार कक्ष का कोना पूरी तरह से पान की पीक से रंगा पड़ा है। इतना ही नही यहां के सभी शौचालय पूरी तरह से ध्वस्त हैं। सामुदायिक शौचालय में ताला लटका है। तहसील आने वाले फरियादी, अधिवक्ता आदि सभी को खुले में शौच करने जाना मजबूरी बनी हुई है। यह वही तहसील भवन है जहां स्वयं उपजिलाधिकारी से लेकर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल, अधिवक्ता सभी मौजूद रहते हैं। उसके बाद भी स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ रही हैं।इस बाबत एसडीएम जीतलाल सैनी का कहना है कि वह मामले की जांच कराएंगे। गंदगी फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleजमीन के विवाद में चटकी लाठियां पांच गम्भीर रूप से घायल
Next articleजमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में हुई मारपीट मुकदमा दर्ज