स्वेटर वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

22

महराजगंज (रायबरेली)। प्राथमिक विद्यालय महराजगंज में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू व खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दशरथ कुंवर सिंह ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि श्री साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को जूता-मोजा, स्वेटर आज ससमय उपलब्ध कराया जा रहा है यह योगी सरकार की ही देन है। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्राप्त स्वेटर विद्यालयों में भेजकर वितरण की कार्यवाही त्वरित गति से की जा रही है। इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि रवि त्रिपाठी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रजनीकांत, सहायक अध्यापक इरशाद सिद्दीकी, शिक्षिका माधुरी मिश्रा,पल्लवी पुरवार,पूनम मिश्रा, मीना श्रीवास्तव व धर्मेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleरेलवे के गेटमैन को जमकर पीटा
Next articleविश्व वैदिक सम्मेलन व सामूहिक उपनयन संस्कार 22 को होगा यहाँ आयोजित