हरियाली पर चल रहा आरा, आखिर प्रशासन क्यों हैं मौन ?

67

डलमऊ (रायबरेली)। एक ओर जहां प्रदेश सरकार रिकॉर्ड वृक्षारोपण करके नया कीर्तिमान बना रही है और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए वन विभाग द्वारा अभियान चलाकर वृक्षारोपण करवाया जाता है वही वन कर्मियों और पुलिस की मिलीभगत से आए दिन हरे पेड़ों की कटान भी जारी है उच्च अधिकारियों के लगातार निर्देश के बावजूद पेड़ों के कटान पर लगाम नहीं लगती दिख रही है वन माफिया खुलेआम वन कर्मियों को ठेंगा दिखाकर बिना परमिट के हरे पेड़ों को लगातार काट रहे हैं ताजा मामला विकासखंड डलमऊ के संतपुर का है जहां पर बीती रात पुलिस एवं वन विभाग की मिलीभगत से विशालकाय आम के 3 पेड़ों को ठेकेदारों द्वारा काट दिया गया देकेदार को न प्रसासन का खौफ है और ना ही वन विभाग का रह गया है इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंचते ही तहसील स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और हुआ भी वही हमेशा की तरह मौके पर पहुंचकर खानापूर्ति करते हुए ठेकेदार को जुर्माना लगाकर अपनी कार्यवाही पूरी कर ली गई पिछले कई मामलों में वन विभाग द्वारा ठेकेदारों से मामूली जुर्माना वसूला गया प्रशासन द्वारा लकड़ी तक जप्त करने की कार्रवाई नहीं की गई जिससे वन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं इस बाबत वन रेंजर डलमऊ बीबी सिंह ने बताया कि हरे पेड़ों के कटान की जानकारी प्राप्त हुई है मौके पर फॉरेस्टर को भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसमय पर सबको उचित दवा मिले, लोगों को उचित लाभ मिल सके यही सोच होनी चाहिए हर व्यक्ति में : अरुण सिंह
Next articleनाली के विवाद में दो पक्षों में जब निकल आये लाठियां एवं कुल्हाड़ी और फिर हुआ ये