होटलों व गलियों में तेज होने लगी चुनावी अटकलें

60

डलमऊ (रायबरेली)। कस्बे में भी चुनाव की रणनीति तैयार होने लगी है। मतदाता होटलों पर बैठकर केंद्र की सरकार बना रहे है। कस्बे के तहसील स्थित एक छोटे से होटल में मोहम्मद हसीब मुरातिब हुसैन, रोहित शुक्ला, फिरोज आलम व बनवारी यादव चाय की चुस्कियों का आनन्द ले रहे थे। तभी मोहम्मद रिजवान, नैमुल हसन और सरवर खान भी चाय पीने के लिए आ गये। दुकानदार ने जैसे ही चाय का गिलास थमाई वैसे ही चुनावी चर्चा शुरू हो गई। हर किसी के अपने-अपने तर्क थे, किसी ने कांग्रेस का झंडा बुलंद किया तो किसी ने चुनावी चर्चा में गठबंधन के पुलिन्दे बांधे। निर्दलीय प्रत्याशी भी सवारी में भी पीछे नहीं रहे। हालांकि चर्चा में इसी पर जोर रहा कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में कमतर आंकना यह लोगो की भूल है। कांग्रेस नेता मोहम्मद हसीब कहते है कि रायबरेली की पहचान सोनिया गांधी है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार पूरी ताकत व विकास के दम पर चुनाव जीतेगी। जिले में रेलकोच कारखाने हो या एम्स हॉस्पिटल यह सारी देन कांग्रेस की है। भाजपा के सामने दिग्गज नेता है। भाजपा लोकसभा चुनाव जीतने के लिए दूरी को मिटाकर नेता चुनावी रणनीति बना रहे हैं। भाजपा ने स्थानीय स्तर पर अपनी तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा नेता महेंद्र पटेल कहते है मेरी सरकार काम के बदौलत चुनाव जीतेगी। भाजपा सरकार ही सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रही है। पीस पार्टी के नेता दिलीप तिवारी कहते है कि कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर इलाके में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को अलर्ट कर दिया गया है। शहर के त्रिपुला के पास कार्यालय बन गया है। कार्यकर्ताओं ने बैठक कर रणनीति शुरू कर दी है। स्थानीय स्तर पर भी कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जा रहा है। बाबूलाल लोधी कहते है कि लोकसभा चुनाव में पीस पार्टी के प्रत्यासी को कमतर आंकना यह लोगों की भूल होगी।

Previous articleकरोडों की लागत से बनाई गई पानी की टंकियां चिढ़ा रही मुंह
Next article150 बंडल गेंहू आग के भेट चढ़े किसानों के पैरों से खिसकी जमीन