होम डिलीवरी के लिए तैयार हो रहा था गौमांस, पुलिस ने छापा मारकर दो तस्कर दबोचे

1159
पकड़े गए गोमांस तस्करो के साथ सलोन पुलिस
रायबरेली। गोकशी और गौमांस की तस्करी के बाद गौमांस की घर-घर सप्लाई के लिए चर्चा में आया जनपद का सलोन क्षेत्र इन दिनों पुलिस की नजर में है। यही कारण है कि कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर में पुलिस ने सुबह 4:00 बजे छापा मारकर गौ मांस तस्करों एक कुंतल गौमांस के साथ दबोच लिया। यहां गौमांस की पैकिंग भी की जा रही थी। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कंचन टुडे द्वारा प्रकाशित की गई खबर भी 100 फीसदी सच साबित हो गई है। “कंचन टुडे” ने सलोन क्षेत्र में गौमांस की होम डिलीवरी को लेकर खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद पुलिस ने अपना सूचना तंत्र मजबूत किया और जाल बिछाया। मुखबिर की सूचना पर सुबह 4:00 बजे पुलिस ने छापा मारकर गौ मांस और उपकरणों के साथ दो अभियुक्तों को दबोच लिया जबकि तीसरा भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार सलोन कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारा तो गौमांस के साथ दो अभियुक्त मिल गए।  पुलिस ने गौमांस तस्कर कल्लू कुरैशी पुत्र सदलू और पीरदीन पुत्र कल्लू कुरैशी को मौके से पकड़ा जबकि मल्हू कुरैशी पुत्र कल्लू कुरैशी भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से एक कुंतल गौमांस, एक अवैध तमंचा, कारतूस, चॉपड, लकड़ी का टुकड़ा सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सलोन कोतवाल ने बताया कि मामले में फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में क्षेत्र में गोकशी नहीं होने दी जाएगी। जो लोग इस काम में लिप्त पाए गए उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी ताकि वह सबक ले सकें। बताया जा रहा है कि यहां पैकेटो में गौमांस भरा जा रहा था और यही से क्षेत्र में होम डिलीवरी भी की जा रही थी।
Previous articleज्यादातर पुराने चेहरों के साथ घोषित हुई भाजपा की जिला कार्यकारिणी
Next articleअपना दल के कार्यकर्ताओं ने गरीबो में बाटे कम्बल