फ़्लाइंग स्क्वाड टीम ने चेकिंग में जब्त किए 4 लाख 20 हज़ार रुपए

260

चुनाव आयोग के नियमो का करे सभी पालन :डी एम, एस पी

रायबरेली। अधिसूचना के लगते ही जिला अधिकारी ने पूरे जिले के चुनावी व फ़्लाइंग टीमो को नियमो व चेकिंग करने कड़े निर्देश दिए है जिसके क्रम में आज फ़्लाइंग स्क्वाड टीम ने चेकिंग के दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौराहे में चार पहिया की चेकिंग के दौरान 1 व्येक्ति के पास से 2 लाख 20 हज़ार रुपये बरामद किए है पूछताछ में व्येक्ति द्वारा पैसे के बारे में कोई सही जानकारी न दे पाने पर पैसों को जब्त कर लिया गया है वही दूसरी रिकवरी ऊंचाहार फतेहपुर बॉर्डर की है जहाँ चार पहिया वाहन की चेकिंग के दौरान व्येक्ति के पास से 2 लाख नगद कैश मिला है पूछताछ में व्येक्ति ने अधिकारियों को बताया कि वो इन पैसों को बैंक लेकर गया था लेकिन किसी कारण वश पैसे नही जमा हो पाए पर अधिकारियों ने बैंक सम्बंधित दस्तावेज मांगे तो वो कागज़ नही उपलब्ध करा सके जिसपर अधिकारियों ने उन पैसो को जब्त कर लिया है और जिन व्येक्तियो के पास से पैसों के सम्बंध में उचित दस्तावेज लाने के लिए कहा है ताकि अगर उनके दस्तावेज सही पाए जाएंगे तो उनकी रकम उन्हें वापिस लौटा दी जायेगी ,फिलहाल रिकवरी से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक चुनाव आयोग के निर्देश को कड़ाई से पालन करवा रहे है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमतदाता जागरूकता गोष्ठी एवं जागरूकता रैली का हुआ आयोजन
Next articleRoyal Enfield को टक्कर देने आ रही है Bajaj Dominar 400