400 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, बाजार में 40 लाख है कीमत

121

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने जनपद आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने जनपद आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से से एक मिनी ट्रक और उसमें छिपाया गया 400 सौ किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

एसटीएफ लखनऊ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़हलगंज बाजार के पास से एक मिनी ट्रक के साथ ट्रक मालिक, चालक व खलासी को गिरफ्तार किया. तीनों ट्रक में चार कुंतल गांजा छिपाकर ले जा रहे थे.

एसटीएफ के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों की पहचान विजय, रविंदर और आनंद के रूप में हुई है, जो काफी लंबे समय से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी कर रहे थे. आरोपियों ने बताया कि बरामद गांजा असम से तस्करी कर जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए लाया जा रहा था.

टीम ने आरोपियों, ट्रक व बरामद गांजा को शहर कोतवाली में लाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम के प्रभारी अधिकारी उदयभान मिश्र ने बताया कि बरामद की गई गांजा की कीमत बाजार में लगभग चालीस लाख रुपये है.

Previous articleअयोध्या में सरयू तट बनेगी राम की सबसे बड़ी मूर्ति, योगी आदित्यनाथ दिवाली पर कर सकते हैं एलान
Next articleवाराणसी से बरामद हुई कछुए की 36 किलो खाल, थाईलैंड भेजने वाले थे तस्कर