71 वे गणतंत्र दिवस पर महराजगंज प्रेस क्लब ने किया झंडारोहण

42

महराजगंज रायबरेली
71 वे गणतंत्र दिवस पर महराजगंज प्रेस क्लब पदाधिकारियों द्वारा पुलिस चौकी क़े सामने जियाउल बिल्डिग स्थित कार्यालय पर झंडारोहण किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा 1991 में उरी सेक्टर जम्मू कश्मीर में 7 आतंकियों को मार गिरा शहीद हुए मोती लाल यादव क़े परिजनो को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। शहीदों क़े परिजनो क़े सम्मान समारोह में क्षेत्र क़े जियापुर मजरे मोन निवासी शहीद मोतीलाल यादव क़े 99 वर्षीय पिता रामभरोसे एवं शहीद क़े पुत्र संतोष यादव का माल्यार्पण भी किया गया। इसके पूर्व शहीद की प्रतिमा पर संरक्षक प्रेम जायसवाल एवं समाजसेवी हाजी जियाउल हक एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन साहू द्वारा पुष्प अर्पित किया गया। इस दौरान शहीद को याद कर परिजनो की आखे छलक आई। शहीद क़े पिता रामभरोसे ने बताया की 10/11/1991 को 24 साल की उम्र में आतंकियों से लोहा लेते समय मेरे पुत्र मातृभूमि पर न्यौछावर हो गया जिस पर मुझे आज भी गौरव है। शहीद क़े बेटे संतोष ने बताया की जब वह एक वर्ष क़े थे तब पिता का साया उनके सिर से उठ गया था। उन्होने बताया की पिता की जगह उनकी माता सीआरपीएफ में सेवा दे रही है। इस मौके पर संयोजक सुशील पांडेय, अमित सिंह, अमित त्रिपाठी, आनन्द सिंह, टीपी यादव, शिवम अवस्थी, राजेश मिश्रा, अशोक यादव, राघवेंद्र सिंह, संतोष सिंह, पवन साहू, पप्पू यादव, नेहा मिश्रा, इमानुल हक, फैजान, जैनुल हक, इरशाद अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleतहसील ऊंचाहार में उत्सव की तरह मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
Next articleखेत मे खडी फसल को खा रहे है गोवंश,जिम्मेदार अधिकारी मौन