8.88 लाख का गबन करने वाला साधन सहकारी समिति का सचिव गिरफ्तार

121

रायबरेली। शनिवार को पुलिस कार्यालय में विभिन्न थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत पकड़े गये आरोपी पेश किये गये। शहर कोतवाली पुलिस ने जहां दस लाख के लूट की झूठी सूचना 100 नम्बर पर देने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया वहीं गुरुबक्शगंज पुलिस ने एक मजदूर की हत्या के प्रयास के आरोपी को पकड़ कर जेल भेजा है। गदागंज पुलिस ने जिला सहकारी बैंक में 8.88 लाख रुपए के गबन के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 1 फरवरी को शाम करीब 5 बजे गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के पूरे उम्मेद मजरे देदौर निवासी तरवेन्द्र कुमार पटेल पुत्र श्याम शंकर पटेल ने सूचना दी कि चैहान मार्केट के निकट उसका दस लाख रुपया व दो तोले की चेन टिंकू पटेल और उसके साथियों ने छीन ली है। सूचना पर सक्रिय हुई शहर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की तो पीड़ित ने पूछताछ के दौरान पहले घटना दरीबा चैराहे के पास बताई। पुलिस ने जब दस लाख रुपयों के बारे में पूछताछ की तो अभियुक्त ने बताया कि सहकारी बैंक मलिकमऊ चैबारा से उसने रुपए निकाले हैं। फिर पांच लाख रुपए घर से लेकर पीएनबी में जमा करने जा रहा था। यह भी पीड़ित ने बताया कि 2.5 लाख रुपया उसने अपने चाचा शिवशंकर से लिया है। पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि जिस पर लूट का आरोप है। वह पीड़ित का चचेरा साला है। पुलिस ने मामले में झूठी सूचना देने वाले तरवेन्द्र, आरोपी टिंकू पटेल उर्फ अजीत पुत्र शिवशंकर, शिवम् पटेल पुत्र आशुतोष, जितेन्द्र पुत्र रामबरन निवासी दरीबा थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी ने आम जनता से अपील की है कि झूठी सूचनायें न प्रेषित करें। वर्ना कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है। गुरुबक्शगंज पुलिस ने गैगेस्टर के एक आरोपी को मजदूर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। एक जनवरी को पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के सहजौरा निवासी अंकित सिंह पुत्र मुन्ना सिंह पर गाड़ी चढ़ाकर मारने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अभ्यस्त अपराद्दी है। जिस पर 9 मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी को गुरुबक्शगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उनकी टीम ने पकड़ा। साद्दन सहकारी समिति के सचिव द्वारा बिक्री किये गये माल का रुपया हड़प लिया गया है। जिस पर गदागंज पुलिस ने शनिवार को सचिव को गिरफ्तार किया। 13 जनवरी 2017 को जिला सहकारी बैंक डलमऊ के शाखा प्रबंद्दक रणंजय सिंह ने शिव प्रताप सिंह पुत्र राजमोहन निवासी बरारा बुजुर्ग के विरुद्ध साद्दन सहकारी समिति बरारा बुजुर्ग का 8 लाख 88 हजार 264 रुपया हड़प लेने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर जांच करते हुए विवेचक संजय यादव थाना गदागंज ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में उपस्थित न होने के कारण अभियुक्त के विरुद्ध धारा 174ए का भी अभियोग पंजीकृत हुआ है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें।

Previous articleइज्जत घर की जमीन के लिए लेखपाल ने मांगे पांच हजार, आडियो वाॅयरल
Next articleहमें पुलिस पर गर्व के भाव से भर गई उसकी यह ईमानदारी