Aadhaar को ड्राइविंग लाइसेंस से क्यों और कैसे करें लिंक

213

सरकार इस बात पर भी ध्यान देगी जिससे लोगों के पास एक से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस न हो क्योंकि हर राज्य में एक व्यक्ति के पास एक ही ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए

नई दिल्ली: समय के साथ अब आधार लोगों के लिए एक जरूरी पहचान पत्र बनता जा रहा है. हाल ही में आए एक रिपोर्ट के अनुसार UIDAI और केंद्र सरकार एक योजना बना रही है जिसके तहत अब आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को एक साथ लिंक करना जरूरी होगा.

इसके साथ सरकार इस बात पर भी ध्यान देगी जिससे लोगों के पास एक से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस न हो क्योंकि हर राज्य में एक व्यक्ति के पास एक ही ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. एक बार आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करने के बाद ये उस व्यक्ति की सारी जानकारी को एक दूसरे से कनेक्ट कर देगा तो वहीं यूजर्स अब फेक ड्राइविंग लाइसेंस से भी बच पाएंगे.

तो अगर आप भी सोच रहें हैं कि आधार को कैसे ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक किया जाए तो चलिए कुछ स्टेप्स में हम आपको इसकी जानकारी देते हैं.

1. सबसे पहले ट्रांस्पोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाएं.

2. इसके बाद लिंक आधार का ऑप्शन चुनें.

3. ड्रॉप डाउन मेनू से ड्राइविंग लाइसें का ऑप्शन चुनें.

4. इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर डालें और फिर गेट डिटेल्स ऑप्शन पर क्लिक करें.

5. अब अपने ड्राइविंग लाइसेंस को वेरिफाई करें.

6. अब अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालें.

7. आधार के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर को एंटर करें.

9. इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा.

10. OTP डालकर प्रोसेस को पूरा करें.

Previous articleमोदी सरकार का बड़ा फैसला, आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10% आरक्षण
Next articlePost Office Vs SBI Vs ICICI बैंक: 1 से 5 साल की FD पर कहां ज्यादा फायदा, Latest ब्याज दरें