Asian Games 2018: विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड

301

पिछले एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज जीतने वाली विनेश ने इस बार अपने मेडल का रंग बदल लिया है.

इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत की महिला रेसलर विनेश फोगाट ने इतिहास रचते हुए 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया. इस गोल्ड के साथ ही विनेश एशियन गेम्स में रेसलिंग में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई है. विनेश ने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट के फाइनल में जापानी की युकी इरी को 6-2 से मात दी.

पिछले एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज जीतने वाली विनेश ने इस बार अपने मेडल का रंग बदल लिया है. भारत की विनेश ने पहले राउंड में आते ही चार अंक ले लिए और जापानी खिलाड़ी पर दबाव बना दिया. विनेश ने पहले राउंड में 4-0 की बढ़त ले ली थी.

दूसरे राउंड में विनेश ने समय बिताते हुए शानदार डिफेंस के साथ अपनी बढ़त को कायम रख गोल्ड जीता और जापानी खिलाड़ी को सिर्फ एक अंक ही मिला. अंतिम 30 सेकेंड में विनेश ने दो अंक लेते हुए अपनी ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित की.

विनेश के गोल्ड के साथ एशियन गेम्स में भारत के मेडल की संख्या 5 हो गई है. इसमें 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

Previous articleएशियन गेम्स 2018 : पहले दिन भारत को मिला 1 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल
Next articleAsian Games 2018: निशानेबाजी में लक्ष्य ने जीता सिल्वर, भारत के हिस्से चौथा मेडल