नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में लग गई थी आग, सुरक्षित शिफ्ट किए गए सारे मरीज

114
Noida-Metro-hospital-fire

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-12 स्थित मेट्रो हार्ट हॉस्पिटल में भयानक आग गई थी, जिसकी वजह से अफरातफरी मच गई थी। आग पर काबू पा लिया गया है और सभी मरीजों को सुरक्षित अस्पताल की सेक्टर 11 स्थित दूसरी यूनिट में शिफट कर दिया गया है। हॉस्पिटल में फंसे मरीजों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया।

नोएडा के सेक्टर-12 स्थित मेट्रो हार्ट हॉस्पिटल में गुरुवार दोपहर लगी आग पर काबू पा लिया गया है। अस्पताल के मरीजों को पास ही सेक्टर 11 स्थित अस्पताल की ब्रांच में शिफ्ट कर दिया गया है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बता दें कि गुरुवार दोपहर अस्पताल की बिल्डिंग अचानक धुएं के गुबार में घिर गई थी। इससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई। कुछ मरीजों को बिल्डिंग के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। दमकल की करीब 6 गाड़ियों ने दो घंटे बाद आग पर काबू पाया।

आग लगने के काफी देर बाद भी चौथे फ्लोर से मरीजों को बाहर निकाला जाता रहा। अस्पताल में धुआं भर गया था, जिसकी वजह से मरीजों को शीशे तोड़कर निकाला जा रहाव था। हाइड्रोलिक प्लेैटफॉर्म से ऊपर के फ्लोर्स पर पहुंचा गया।

Previous articleयदुनाथ यादव बने एसएसआई मिल एरिया, पंकज त्रिपाठी होंगे एसपी के नए पीआरओ
Next articleसिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी टाइगर जिंदा है, लेकिन नहीं दिखेंगे सलमान खान!