Forbes India Celebrity: टॉप 10 में आने से चूके शाहरुख, दीपवीर ने मारी बाजी

87

Forbes ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें टॉप पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हैं. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. 2018 फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट रैंकिग सेलिब्रिटीज की एंटरटेंनमेंट से हुई कमाई पर बेस्ड है. इसमें 1 अक्टूबर 2017 से 30 सितंबर 2018 तक की अर्निंग को आधार बनाया गया है. आइए देखते हैं फोर्ब्स की इस लिस्ट के टॉप 10 में और कौन से सेलिब्रिटी शामिल हैं और उनकी कमाई कितनी रही है

सलमान खान ने लगातार तीसरे साल फोर्ब्स की लिस्ट में पहला स्थान कायम रखा है. उनकी सालाना कमाई 253.25 करोड़ रुपये रही है. उन्होंने अपनी फिल्मों- टाइगर जिंदा है, रेस 3, टीवी प्रोग्राम और एडरवर्टिजमेंट एंडोर्समेंट के जरिए ये कमाई की है.

विराट कोहली ने 228.09 करोड़ रुपये की सालाना कमाई के साथ इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है. पिछले साल वह तीसरे स्थान पर थे.

•अक्षय कुमार की कमाई 185 करोड़ रुपये सालाना की रही. पिछले साल वह चौथे नंबर पर थे.

•दीपिका पादुकोण ने फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्ट में चौथा स्थान पाया. वह टॉप 5 रैंकिंग में जगह बनाने वाली पहली अभिनेत्री बन गई हैं. दीपिका की इस साल की कमाई 112.8 करोड़ रही.

•टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस बार 101.77 करोड़ रुपये की सालाना कमाई के साथ इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. पिछली बार वह 63.77 करोड़ के साथ 8वें स्थान पर थे.

आमिर खान पिछले साल की तरह इस साल भी फोर्ब्स की इस लिस्ट में 6ठें नंबर पर हैं. उनकी कमाई 97.5 करोड़ रुपये रही है.

•बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 96.17 करोड़ रुपये की सालाना कमाई के साथ इस बार फोर्ब्स के टॉप 10 में शामिल हो गए हैं. इस साल वह 7वें स्थान पर रहे, जबकि पिछले बार वह 40 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 20वें पायदान पर थे.

रणवीर सिंह इस साल 84.7 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फोर्ब्स लिस्ट में 8वें पायदान पर हैं.

•क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस साल कमाई में पिछड़ गए और फोर्ब्स रैंकिंग में फिसलकर 9वें नंबर पर आ गए. उनकी सालाना कमाई 80 करोड़ रुपये रही. पिछले साल वह 5वें नंबर पर थे.

•बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन इस साल फोर्ब्स की टॉप 10 रैंकिंग में जगह बनाने में कामयाब रहे. उनकी सालाना कमाई 74.5 करोड़ रुपये रही.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इस लिस्ट में टॉप 10 से बाहर हो गए. पिछले साल उनकी रैंकिंग 2 थी, वहीं इस साल वह 13वें नंबर पर खिसक गए हैं. उनकी सालाना कमाई 56 करोड़ रुपये रही है.

Previous articleसड़क सुरक्षा समिति की बैठक 11 को
Next articleपूर्व विधायक ने किया गैलेक्सी गार्डन का शुभारंभ