Pulwama Terror Attack: सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद, NSA डोभाल ने बुलाई आपात बैठक

220

NIA, NSG और CFSL की स्पेशल टीम आज हमले वाली जगह पर पहुंच रही है. सुबह सवा नौ बजे कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक भी होगी, इसमें बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इसके साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह सुबह अधिकारियों के बड़े दस्ते के साथ 11 बजे श्रीनगर जा रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से भरे वाहन से CRPF जवानों की बस को टक्कर मार दी. जानकारी मिलने तक इस हादसे में 42 जवानों के शहीद होने और 40 से अधिक जवानों के घायल होने की खबर है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अवंतिपुरा इलाके में हुआ है. इस हमले के बाद केंद्र सरकार तुरंत एक्शन में आई है और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने आपात बैठक बुलाया है. इसके अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह स्थिति का जायजा लेने के लिए कल श्रीनगर जाएंगे.

धमाके से बस के परखच्चे उड़ गए

इस आत्मघाती हमले में कई लोग घायल हो गए. धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस-पास बिखरे क्षत-विक्षत शवों को देखा जा सकता है.

जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की ली जिम्मेदारी

अधिकारियों ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने आतंकी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. पुलिस के मुताबिक अहमद पिछले साल जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

प्रधानमंत्री मोदी ने आंतकी हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. प्रधानमंत्री मोदी ने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में इसे कायरतापूर्ण हमला बताते हुए शहीदों के परिवार को सांत्वना दी. राहुल गांधी ने घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की.

आंतकियों को कभी नहीं भूलने वाला सबक मिलेगाः अरुण जेटली

‘‘पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमला कायराना और निंदनीय आतंकी कृत्य है. देश अपने शहीद सैनिकों को नमन करता है. हम सभी शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. आतंकवादियों को इस जघन्य कृत्य के लिये कभी नहीं भूलने वाला सबक सिखाया जायेगा.’’

Previous articleअज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की दर्दनाक मौत
Next articleजाने अपनी नई डीएम नेहा शर्मा की कहानी