SBI ने करीब 1 साल पहले अपने सहयोगी बैंकों के साथ मर्जर किया था जो 1 अप्रैल 2017 से प्रभाव में आ गया था. इन 6 बैंकों के अलावा इस मर्जर में भारतीय महिला बैंक भी एसबीआई के साथ मर्ज हुआ था. इस मर्जर के बाद एसबीआई का मूल्यांकन बढ़ा था.

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने 6 सहयोगी बैंकों को अपने साथ मिलाने के बाद देशभर में करीब 1300 ब्रांचों के नाम और IFSC कोड बदल दिए हैं. SBI ने हाल ही में उन बैंकों की लिस्ट जारी की है जिनमें बदलाव किया गया है. इस लिस्ट में इन बैंकों के नये ब्रांच कोड और IFSC कोड दिए गए हैं.

Previous articleमांग घटने से सोने में आई गिरावट, चांदी में भी दिखी कमजोरी
Next articleविकास का दूसरा नाम है भाजपा: अतुल सिंह